प्रश्नोत्तर-3

प्रश्न 3     साधू / सन्यासी कोन बनता है ? क्यों बनता है ?

उत्तर :  मेरा अनुभव है कि साधू सन्यासी बनने के लिए ईश्वर की सत्ता का विभिन्न रूपों /स्थानों में जिसने स्वयं अनुभव किया हो वही यह रिस्क लेता  है ।

एक उदाहरण है मेरे अपने तायाजी श्री सीता राम भारद्वाज जी का ,वह 1962 के युद्ध में सैनिक ,असलहा ,गोला बारूद ले जाने वाले निजी ट्रकों के काफिले के अध्यक्ष थे । उस युद्ध को उन्होंने , स्वयं अनुभव किया और  सन्यासियों की तपस्या शक्ति से   कठिन रास्तों को सरल होते देखा । बाद में वह जटोली ( सोलन) वाले महात्मा , करोल  वाले नागा बाबा के संपर्क में आए ।उसके बाद तलहर वाले बाबा जो कि उस वक्त उनको 1857 के संघर्ष ,और उसके बाद के जौनाजी क्षेत्र के 5 पुश्त पहले के बुजुर्गों से संबंध की बातें की,उनकी करी प्रणाली बताई । तलहर के महात्मा जी  आगंतुकों को गेट से बाहर से ही भगा देते थे ,परंतु ताया जी को उन्होने 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hans chugega dana dunka koa moti khayega,Esa kalyug ayega.

देश को दी गई विदेशी शिक्षा का असर।

कुलिष्ट देवी- देवता परंपरा का क्षरण